HomeWomen's Asia CupIND vs PAK: एशिया कप में भारत की एकतरफा जीत, मंधाना और...

IND vs PAK: एशिया कप में भारत की एकतरफा जीत, मंधाना और दीप्ति के दम पर पाकिस्तान को हराया

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दांबुला में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 108 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

- Advertisement -

108 रन पर सिमटा पाकिस्तान

पाकिस्तान को 108 रनों के छोटे स्कोर पर ढेर करने की शुरुआत तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने अपने पहले ही ओवर में कर दी। पूजा ने गुल फिरोजा (5) और फिर अगले ओवर में मुनीबा अली (11) के विकेट निकालते हुए दोनों ओपनर को डगआउट वापस भेज दिया। इन शुरुआती झटकों से पाकिस्तान की टीम अंत तक संभल नहीं पाई और चार गेंद शेष रहते 108 के स्कोर पर ढेर हो गई।

पूजा वस्त्रकर के अलावा ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटील ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन हाई स्कोरर रहीं जिनके बल्ले से 25 रन आए। तुबा हसन और फातिमा सना ने 22-22 रन बनाए।

मंधाना ने दिलाई भारत को एकतरफा जीत

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 57 गेंदों में 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ने 109 रनों के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। जब तक सैयदा आरूब शाह ने इस साझेदारी को तोड़ा तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। उन्होंने मंधाना को 45 रन पर आउट किया। 29 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहीं शेफाली वर्मा को आउट कर सैयदा आरूब शाह ने टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।

- Advertisement -

दयालन हेमलता के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। उनको 14 के निजी स्कोर पर नश्रा संधू ने आउट किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) और जेमिमाह रोड्रिग्स (3) ने नाबाद रहते हुए 14.1 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर