Search
Close this search box.

Womens Asia Cup T20 2024: 19 जुलाई को IND vs PAK महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

T20 Womens Asia Cup 2024 Schedule: महिला टी20 एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल सामने आ आया है। विमेंस एशिया कप का ये नौवां सीजन होगा जो कि श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठों टीमों के बीच फाइनल समेत कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे।

8 टीमों का चार-चार के दो ग्रुप में बटवारा

2024 के टी20 महिला एशिया कप में हिस्सा ले रही आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीमों से सजा है। शामिल हैं। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है। अपने ग्रुप में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

ग्रुप-एग्रुप-बी
भारतबांग्लादेश
पाकिस्तानश्रीलंका
नेपालमलेशिया
यूएईथाईलैंड

19 जुलाई से शुरू टी20 विमेंस एशिया कप 2024

2024 विमेंस एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। पहला मुकाबला यूएई और नेपाल के बीच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसी दिन यानि 19 जुलाई को शाम सात बजे से भारत और पाकिस्तान भी आमने-सामने होंगे। इसके बाद भारत अपना दूसरा मैच 21 जुलाई को यूएई के विरुद्ध खेलेगा। ग्रुप स्टेज में भारतीय महिला टीम तीसरा मैच नेपाल से 23 जुलाई को खेलेगी।

पहला और दूसरा सेमीफाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को शाम सात बजे से आयोजित होगा। सभी मुकाबले रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले जाएंगे।

विमेंस एशिया कप T20 2024 का पूरा शेड्यूल

मैचटीमतारीखसमयजगह
मैच-1यूएई vs नेपाल19 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-2भारत vs पाकिस्तान19 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-3मलेशिया vs थाईलैंड20 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-4श्रीलंका vs बांग्लादेश20 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-5भारत vs यूएई21 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-6पाकिस्तान vs नेपाल21 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-7श्रीलंका vs मलेशिया22 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-8बांग्लादेश vs थाईलैंड22 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-9पाकिस्तान vs यूएई23 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-10भारत vs नेपाल23 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-11बांग्लादेश vs मलेशिया24 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-12श्रीलंका vs थाईलैंड24 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
सेमीफाइनल-1टीम ए1 vs टीम बी226 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
सेमीफाइनल-2टीम बी1 vs टीम ए226 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
फाइनलSF-1 विजेता vs SF-2 विजेता 28 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
महिला एशिया कप टी20 2024 का पूरा शेड्यूल

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें