वुमन्स टी-20 चैलेंज के आखिरी और तीसरे लीग मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं हार के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स ने भी फाइनल में प्रवेश पा लिया है। जबकि खराब नेट रन रेट के चलते वेलोसिटी को फाइनल में प्रवेश से वंचित होना पड़ा। बता दें कि सुपरनोवाज के 146 रनों के जवाब में ट्रेलब्लेजर्स 144 रन बना पाया। 67 रनों की पारी के लिए चमारी अट्टापट्टु को प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।
ट्रेलब्लेजर्स की अंतिम गेंद पर की हार
सुपरनोवाज के 147 रनों का टारगेट पूरा करने से ट्रेलब्लेजर्स की टीम महज 2 रनों से चूक गई। उन्होंने 20 ओवर खेलने के बाद 5 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। डियान्ड्रा डॉटिन और कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। लेकन डॉटिन के आउट होते ही ट्रेलब्लेजर्स की पारी भी लड़खड़ा गई। डॉटिन 27 और ऋचा घोष 4 रन बनाकर आउट हुई। जबकि मंधाना ने 40 गेंद में 33 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा और हरलीन देओल ने 5वें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी।
राधा यादव ने पलटा पासा
राधा यादव के अंतिम ओवर में ट्रेलब्लेजर्स को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। दीप्ति शर्मा और हरलीन देओल ने मिलकर पहली 4 गेंदों में 6 रन जोड़े। अब ट्रेलब्लेजर्स को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रन जरूरी थे। तभी राधा यादव ने हरलीन देओल को अनुजा पाटिल के हाथों कैच कराया और दीप्ति शर्मा-हरलीन देओल की 52 रनों की साझेदारी तोड़ मैच का रुख मोड़ दिया।
अंतिम गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आयी सोफी एक्सेलस्टोन अंतिम गेंद पर जरूरी 4 रन नहीं बना सकी। वो केवल एक रन बना पायी। दीप्ति शर्मा 40 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं हरलीन देओल के बल्ले से 27 रन आए। राधा यादव और शकेरा सेलमन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अनुजा पाटिल को एक विकेट मिला।
सुपरनोवाज की पारी में चमारी अट्टापट्टु की फिफ्टी
इसके पहले सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया और चमारी अट्टापट्टु की 48 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी के बलबूते 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। प्रिया पुनिया के साथ मिलकर उन्होंने 89 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। प्रिया पुनिया ने 37 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद अन्य कोई खिलाड़ी 2 रन से ज्यादा नहीं बना सका।
ट्रेलब्लेजर्स की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, सलमा खातून और हरलीन देओल को एक-एक सफलता हाथ लगी। प्रिया पुनिया को जहां सलमा खातून ने आउट किया वहीं चमारी अट्टापट्टु को हरलीन देओल ने डग-आउट भेजा। जबकि जेमिमाह रोड्रिग्स (1 रन) को झूलन गोस्वामी ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। हरमनप्रीत कौर, शशिकला श्रीवर्धने (2 रन) और अनुजा पाटिल (1 रन) समेत शेष 3 विकेट रन आउट हुए।
वुमन्स टी-20 चैलेंज का पॉइट्स टेबल
वुमन्स टी-20 चैलेंज का लीग स्टेज पूरा हो गया है। तीसरे मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रनों से हराया। 2 रनों की हार के बाद भी ट्रेलब्लेजर्स 2 पॉइंट्स और 2.109 के नेट रन रेट के साथ वुमन्स टी-20 चैलेंज के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर रही। वहीं सुपरनोवाज ने 2 पॉइंट्स और -0.054 के नेट रन रेट से साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
जबकि 2 पॉइंट्स और -1.869 वाली वेलोसिटी तीसरे स्थान के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। अब टॉप-2 टीम यानि ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच 9 नवंबर को शारजाह में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।