HomeNewsWI vs ENG चौथा वनडे: मैच में बने कुल 807 रन, इंग्लैंड...

WI vs ENG चौथा वनडे: मैच में बने कुल 807 रन, इंग्लैंड 29 रनों से जीता, देखें स्कोरकार्ड

WI vs ENG 4th ODI: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्जेस ग्रेनाडा में खेले गए चौथे एक दिवसीय मुकाबले में कुल 807 रन बने। ये मैच इंग्लैंड ने 29 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही 4 मैचों की एक दिवसीय शृंखला में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है। इस शृंखला का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द कर देना पड़ा था। इसके पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

- Advertisement -

इंग्लैंड की बल्लेबाजी- मॉर्गन (Eoin Morgan) और बटलर (Jos Buttler) ने ठोके शतक

WI vs ENG 4th ODI
WI vs ENG 4th ODI: England Batting

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 418 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की 418 रनों की इस विशालकाय पारी में कप्तान इयॉन मॉर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने-अपने शतक पूरे किए। इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने जहां 88 गेंदों में 103 (8 चौके, 6 छक्के) रन बनाए, वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) ने 77 गेंदों में 150 (13 चौके, 12 छक्के) रनों की पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए क्रमशः 56 (43) और 82 (73) रन बनाए।

वेस्ट इंडीज के गेंदबाजी

WI vs ENG 4th ODI
WI vs ENG 4th ODI: West Indies Bowling

वेस्ट इंडीज के लिए कार्लोस ब्रेथवेट और ओशन थॉमस ने 2-2 विकेट झटके। वहीं शेल्डन कोटरेल और एशले नर्स ने एक-एक सफलता अर्जित की।

- Advertisement -

419 रनों के लक्ष्य में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ठोका तूफानी शतक

WI vs ENG 4th ODI
WI vs ENG 4th ODI: West Indies Batting

इंग्लैंड के 419 रनों का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने 24 के स्कोर पर पहला और 44 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया। इस दौरान जॉन कैंपबेल 15 और शाई हॉप 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रिस गेल और डैरेन ब्रावो ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े और वेस्ट इंडीज को मैच में वापिस ला दिया।

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस शृंखला का दूसरा और एकदिवसीय जीवन का 25वां शतक लगाया। उन्होंने महज 97 गेंदों में 162 रन बनाए, जहां उनके बल्ले से 11 चौके और 14 छक्के निकले। वहीं डैरेन ब्रावो 61 (59) रन बनाकर आउट हुए। एक समय वेस्ट इंडीज का स्कोर 388/6 था। लेकिन लेग स्पिन गेंदबाज अदिल रशीद (Adil Rashid) ने अपने एक ओवर की 5 गेंदों में 4 विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

इस तरह वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 48 ओवर में 389 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके अंतिम 4 विकेट 389 के स्कोर पर ही गिर गए।

आदिल रशीद (Adil Rashid) ने झटके 5 विकेट

WI vs ENG 4th ODI
WI vs ENG 4th ODI: England Bowling

वेस्ट इंडीज की 29 रनों की हार में सबसे बड़े विलन आदिल रशीद रहे जिन्होंने अपने 10वें ओवर में जादुई गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। ओवरऑल आदिल रशीद ने 10 ओवर में 85 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं मार्क वूड ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर