HomeNewsWI vs ENG 2nd ODI: शिमरोन हेटमेयर के सैंकड़े से वेस्ट इंडीज...

WI vs ENG 2nd ODI: शिमरोन हेटमेयर के सैंकड़े से वेस्ट इंडीज ने जीता दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 से बराबर

WI vs ENG 2nd ODI: शिमरोन हेटमेयर के सैंकड़े से वेस्ट इंडीज ने जीता दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 से बराबर
Photo Source: Twitter

WI vs ENG 2nd ODI: ब्रिजटाउन में 360 रन बनाने के बावजूद मिली हार के बाद वेस्ट इंडीज ने जबरदस्त पलटवार करते हुए इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 26 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

- Advertisement -

इसके पहले केंसिंग्टन ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। जहां वेस्ट इंडीज ने 50 ओवर में 289/6 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। क्रिस गेल और जॉन कैंपबेल ने वेस्ट इंडीज के लिए 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। 61 के स्कोर पर कैंपबेल 23 (31) के रूप में वेस्ट इंडीज का पहला विकेट गिरा।

वहीं पिछले मैच के शतकवीर क्रिस गेल ने इस मैच मैच में भी छक्कों की बारिश करते हुए 63 गेंदों में 50वां अर्धशतक पूरा किया। गेल ने इस पारी के दौरान 4 छक्के और एक चौका लगाया। जबकि शाई हॉप ने 33 रन बनाए।

इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमेयर ने डैरेन ब्रावो के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ दिए। इसी बीच डैरेन ब्रावो 25 रन पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। वहीं दूसरी ओर हेटमेयर ने अपने वनडे जीवन का चौथा शतक लगाते हुए नाबाद 104 रन बनाए। 104 रनों की इस पारी के लिए उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया और 7 चौके व 4 छक्के लगाए।

- Advertisement -

इंग्लैंड के लिए मार्क वूड, लियम प्लंकेट, बेन स्टॉक्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। जबकि टॉम करेन और मोइन अली को बिना विकेट के लौटना पड़ा।

सीरीज में लगातार दूसरी जीत के लिए अब इंग्लैंड को 290 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन 290 रनों की तलाश में इंग्लैंड ने अपने दोनों ओपनर जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को महज 10 रनों पर खो दिया। जैसन रॉय जहां 2 रन बनाकर चलते बने वहीं जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जो रूट भी 36 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि कप्तान इयॉन मॉर्गन और ऑल राउंडर बेन स्टॉक्स ने मैच में वापसी की भरसक कोशिश की पर वे इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। मॉर्गन ने 70 (83) और स्टॉक्स ने 79 (85) रनों की एकतरफा पारियां खेली। लेकिन निचले क्रम के 5 बल्लेबाज महज 35 रन जोड़ कर आउट हो गए और इंग्लैंड ये मैच 26 रनों से हार गया।

वेस्ट इंडीज के लिए 7वां वनडे खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि जैसन होल्डर को 3 व ओशन थॉमस और कार्लोस ब्रेथवेट को एक-एक विकेट मिला। 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिमरोन हेटमेयर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर