एंटीगुआ में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 61 ओवर में 187 रन बनाकर ढेर हो गयी। जवाब में वेस्ट इंडीज ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे। क्रेग ब्रेथवेट 11 और जॉन केंपबेल 16 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। अब वेस्ट इंडीज इंग्लैंड से 157 रनों से पीछे है।
इसके पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इंग्लैंड के ओपनर रॉरी बर्न्स 4 रन बनाकर वेस्ट इंडीज का पहला शिकार बने। जबकि उनके साथी ओपनर जो डेनली ने 6 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए ऑल राउंडर मोइन अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला। मोइन अली के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। केमार रोच का शिकार बनने के पहले जॉनी बेयरस्टो ने 52 (64) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
वेस्ट इंडीज के लिए केमार रोच सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 15 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। जबकि शेनन गेब्रियल ने 15 ओवर में 45 रन देकर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को चलता किया। इसके अलावा अलज़ारी जोसफ को 2 और जैसन होल्डर को एक सफलता मिली।
इंग्लैंड के 187 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज के ओपनर्स ने धीमी और सधी हुई शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 21 ओवर का सामना करते हुए 30 रन बनाए और कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड सहित कुल 4 गेंदबाजों को आजमाया पर विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहा।
गौरतलब है कि बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस जीत के बाद वेस्ट इंडीज 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।