अगले महीने से वेस्टइंडीज तीन बड़ी टीमों की मेजबानी करने जा रहा है। ये तीनों टीमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। इस बात की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर जारी की। 10 जून से 24 अगस्त तक होने वाले इस एक्शन पैक में 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 4 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन होना है।
दौरे की शुरुआत साउथ अफ्रीका करेगा। जहां वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट और 5 टी-20 मैच में हिस्सा लेंगे। इस दौरे की समाप्ति 3 जुलाई को होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कैरेबियन दौरे पर होगा। जहां 9 जुलाई से 24 जुलाई तक 5 टी-20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान होगी। जो 27 जुलाई से 24 अगस्त तक 5 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। एक नजर पूरे शेड्यूल पर।