भारत के खिलाफ पहले 2 टी-20 मुकाबलों के वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है। कार्लोस ब्रैथवेट के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। टीम में दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और सुनील नारायण की वापसी हुई है।
किरोन पोलार्ड करीब 9 महीने बाद टी-20 मुक़ाबले में शिरकत करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच भारत के खिलाफ चेन्नई में नवम्बर 2018 को खेला था। वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर सुनील नारायण ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध सितम्बर 2017 को खेला था। वे करीब 2 साल बाद टी-20 मैचों के लिए चुने गए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20, वनडे और टेस्ट टीम घोषित
वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल है। लेकिन रसेल की उपलब्धता मैच के पहले होने वाला फिटनेस टेस्ट तय करेगा। इसके अलावा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ पहले 2 टी-20 मुकाबलों के लिए नहीं चुने गए हैं। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में करार के चलते क्रिस गेल पहले ही अपना नाम इस सीरीज से वापस ले चुके हैं।
क्रिस गेल की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज एंथनी ब्रेम्बल भी पहले 2 टी-20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। दाएं हाथ के 28 वर्षीय बल्लेबाज एंथनी ब्रेम्बल अभी तक 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 70 रन निकले हैं। जबकि 46 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 21.33 के औसत से 640 रन बनाए हैं।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा- देखें पूरा कार्यक्रम
पहले 2 टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम
जॉन कैम्पबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नारायण, शेल्डन कोट्रेल, ओशन थॉमस, एंथनी ब्रेम्बल, आंद्रे रसेल, कैरी पियरे
आपको बता दे कि 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला और दूसरा मैच क्रमशः 3 और 4 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी और तीसरा टी-20 मैच 6 अगस्त को गुयाना में आयोजित होगा।