Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध विंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध विंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की वापसी
वेस्टइंडीज टीम (Photo-Twitter)

साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। वेस्टइंडीज की टीम तीनों टीमों के खिलाफ कुल 15 टी-20 मुकाबले खेलेगी। 18 सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व किरोन पोलार्ड करेंगे।

आंद्रे रसल और शिमरोन हेटमायर की वापसी

वेस्टइंडीज की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल की एक साल से ज्यादा लंबे समय बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर भी टीम में लौट चुके हैं। वे आखिरी बार न्यूजीलैंड के विरुद्ध नवंबर 2020 में टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।

क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो शामिल

श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम से क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम सहित कई खिलाड़ी टीम में दोबारा जगह बनाने में सफल रहे हैं। जबकि रोवमेन पॉवेल इस बार अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाए। याद दिला दे कि श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीती थी।

वेस्टइंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फेबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फलेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकिल हुसैन, एविन लुईस, ओबेड मक्कोय, आंद्रे रसल, लेन्डल सिमन्स, केविन सिंक्लेयर, ओशन थॉमस, हेडेन वाल्श जूनियर

वेस्टइंडीज खेलेगा 15 टी-20 मुकाबले

वेस्टइंडीज टीम अपने घर पर सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 जून से 3 जुलाई तक 5 टी-20 मैच खेलेगी। इसके पहले 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 जुलाई से 16 जुलाई तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन होगा। वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान होगी। जहां 27 जुलाई से 3 अगस्त तक 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध विंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की वापसी
वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका शेड्यूल, 2021
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध विंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की वापसी
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल, 2021
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध विंडीज की 18 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की वापसी
वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान शेड्यूल, 2021

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें