HomeICC RankingsICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित, कोहली और यशस्वी को फायदा

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित, कोहली और यशस्वी को फायदा

ICC Test Rankings Update: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को एक-एक स्थान का फायदा मिला है। रोहित पांचवें (751), यशस्वी छठवें (710) और कोहली सातवें (737) पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस अपडेट के पहले हैरी ब्रुक पांचवें नंबर थे। उनके 12वें स्थान पर फिसलने के कारण तीनों भारतीय खिलाड़ियों की पोजिशन में एक-एक स्थान का इजाफा हुआ है।

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट पहले नंबर पर बरकरार हैं। उनके 899 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे और डेरिल मिचेल तीसरे पायदान पर हैं। 757 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर पर चार पर दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

आर अश्विन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित, कोहली और यशस्वी को फायदा
आईसीसी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग

गेंदबाजों की रैंकिंग में ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा है। 870 अंकों के साथ आर अश्विन टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह 847 की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा (788) सातवें पायदान पर कायम हैं। श्रीलंका के असिथा फर्नान्डो टॉप-10 से बाहर होने के बाद आठवें से साठवें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। काइल जेमिसन, मैट हेनरी को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।

जडेजा के पास नंबर वन ऑलराउंडर का ताज

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित, कोहली और यशस्वी को फायदा
आईसीसी ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग

444 रेटिंग के साथ भारत के रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर 322 रेटिंग के साथ आर अश्विन मौजूद हैं। इसके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे (303), इंग्लैंड के जो रूट चौथे (282) और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पांचवें (270) नंबर पर हैं। 269 अंकों के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल नंबर पर 6 पर नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर