नेपियर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान रन मशीन कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली ने इस मुकाम को हासिल किया।
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 38 ओवर में महज 157 के स्कोर पर धराशायी हो गई। केन विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 81 गेंदों में 64 और रॉस टेलर ने 41 गेंदों में 24 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड द्वारा दिये गए 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 41 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। तब नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने मिचेल सेंटनर की गेंद पर चौका लगाकर 21 रन पूरे किए। 21वां रन पूरा करते ही विराट कोहली सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए। कोहली ने मैच में कुल 45 रन बनाए।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
नेपियर वनडे के पहले तक वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा 10405 रनों के साथ इस लिस्ट में 10वें स्थान पर थे। उन्होंने 299 मैचों में 40.48 के औसत से 10405 रन बनाए थे। लेकिन विराट कोहली ने 45 रनों की पारी के दौरान 21 रन बनाकर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। 220 मैचों में 59.60 के औसत से 10430 रन बनाकर कोहली 10वें स्थान पर आ गए।
वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर विराजमान हैं। उनके नाम 463 वनडे मैचों में 18426 रन दर्ज हैं। सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगक्कारा (14234) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 की इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली सहित कुल 4 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।