Updated Points Table World Cup 2023: सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जी हां प्रतियोगिता के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से धो दिया। अफगानिस्तान की इस बेहतरीन जीत के बाद पॉइंट टेबल में फेरबदल देखने को मिल रहा है।
मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 241 के स्कोर पर धराशायी हो गई।पाथुम निशांका ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए।
जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान ने केवल 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रहमत शाह (62), हशमतुल्लाह शाहिदी (58*) और अजमतुल्लाह ओमरजई (73*) के बल्ले से अर्धशतक निकले।
AFG vs SL मैच के बाद पॉइंट टेबल पर एक नजर
इस जीत के बाद अफगानिस्तान 6 अंक लेकर पांचवें पायदान पर विराजमान हो गया है। उधर मैच गंवाने के बाद श्रीलंका 4 पॉइंट के साथ नंबर 6 पर फिसल गया। 6 मैचों में 12 अंकों वाली टीम इंडिया पहले स्थान पर कायम है। दूसरे पायदान पर 10 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका का कब्जा है। 8-8 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।