इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर 3 रनों जीत दर्ज की। इस जीत के बाद SRH ने प्लेऑफ़ के सफर में खुद को बनाए रखा है। गौरतलब हो कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 खोने के बाद 193 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
इसके बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई का मध्यक्रम पस्त कर दिया। उन्होंने 3 ओवर किए और 23 देकर 3 विकेट चटकाए। नतीजतन MI 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाया और सीजन का दसवां मैच हार गया। शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक ने IPL 2022 की पर्पल कैप लिस्ट में लंबी छलांग लगा दी है।
IPL 2022 पर्पल कैप- टॉप-5 में पहुंचे उमरान मलिक
रफ्तार के मामले में बड़े-बड़ों को पछाड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2022 ऑरेंज कैप की रेस में कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वे कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी जैसे बड़े नामों से आगे निकल गए हैं। मुंबई के विरुद्ध 3 विकेट झटकने वाले उमरान मलिक अब 13 मैचों में 21 विकेट के साथ चौथे नंबर पर अपना नाम लिखवा चुके हैं। इस सीजन फाइव विकेट हॉल करने वाले 4 गेंदबाजों में भी उनका नाम शुमार है।
उमरान आईपीएल 2022 के पर्पल कैप होल्डर युजवेन्द्र चहल से अब 3 विकेट की दूरी पर हैं। मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर चहल 13 मैचों में 24 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं। उनसे नीचे दूसरे स्थान पर एक और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा विराजमान हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये गेंदबाज 13 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम कर चुका है।
इसके बाद पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 22 विकेट के साथ सूची में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 13 पारियों में 20 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पांचवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: तूफ़ानी पारी के दम पर राहुल त्रिपाठी ने किया IPL 2022 ऑरेंज कैप लिस्ट में कमाल, देखें टॉप-10 लिस्ट