मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें हैदराबाद ने 3 रन से बाजी मारी। हैदराबाद की जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी ने 44 बॉल में 76 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए। उन्होंने इस सीजन का तीसरा और करियर का दसवां अर्धशतक लगाया।
राहुल त्रिपाठी की इस पारी के दम पर हैदराबाद ने 20.0 ओवर में 6 विकेट पर 193 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन तक ही पहुंच पाई और लक्ष्य से 3 रन से चूक गई। 76 रनों की पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। MI vs SRH मैच के बाद IPL 2022 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं।
IPL 2022 ऑरेंज कैप- राहुल त्रिपाठी की टॉप-10 में एंट्री
हैदराबाद के नंबर 3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के लिए ये सीजन बेहद शानदार रहा है। कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम को संकट से निकाला है और जीत दिलाई है। ऐसा ही कमाल त्रिपाठी ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 65वें मैच में किया। जहां हैदराबाद की जीत में उन्होंने न केवल 76 रनों की इनिंग खेली बल्कि IPL 2022 ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप-10 में एंट्री भी कर ली। 13 मैचों में 393 रनों के साथ वो आठवें पायदान आ गए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.30 और स्ट्राइक रेट 161.72 का रहा। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी 383 रन बनाकर दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का कब्जा बरकरार है। उनके नाम 13 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक समेत 627 रन दर्ज हैं। दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल नजर आ रहे हैं। उन्होंने 13 मुकाबलों में 2 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 469 रन बना लिए हैं। इसके बाद 427 रनों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे पायदान, 421 रनों के साथ शिखर धवन चौथे और 406 रनों के साथ दीपक हुड्डा पांचवें पायदान पर रहे।