मोहम्मद शमी पर BCCI का नया अपडेट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने पर आया बड़ा बयान

Manoj Kumar

December 24, 2024

मोहम्मद शमी पर BCCI का नया अपडेट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने पर आया बड़ा बयान

Mohammed Shami fitness update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने नया अपडेट जारी किया है। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल शमी के बाएं घुटने में हल्की सूजन है। हालांकि वह एड़ी की चोट से पूरी तरह रिकवर हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए खेलते हुए 43 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 7 विकेट भी झटके।

इसके बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 टी20 मैच भी खेले। लगातार गेंदबाजी के बाद उनके बाएं घुटने में सूजन होने लगी और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मेडिकल टीम की निगरानी में मोहम्मद शमी पूरी तरह फिटनेस हासिल करेंगे। आगे वह विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं इसका फैसला घुटने के सुधार पर निर्भर करेगा।

जसप्रीत बुमराह के कंधों पर सारा भार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए अब तीनों टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़ को बाकी के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ज्यादातर मौकों पर बुमराह ने विकेट की दरकार को खत्म किया। तीन टेस्ट के बाद वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 10.90 की औसत से 21 विकेट चटकाए। इस दौरान दो बार पंजा हासिल किया।

अगर टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त हासिल करना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना होगा। फिर चाहे बात रन बनाने की हो या विकेट निकालने की, एक खिलाड़ी के दम पर सीरीज जीतने की बात करना पूरी तरह से बेईमानी होगी।

बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (MCG) में खेला जाएगा। वहीं पांचवां टेस्ट सिडनी (SCG) में 3 जनवरी से शुरू होगा। अभी सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में चौथा टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।