भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आरंभ मंगलवार 20 सितंबर से मोहाली में होने होने वाला है। दोनों टीमों के बीच लगभग 2 साल बाद टी20 फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हो रहा है। बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज 2020 में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली गई वो सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी।
हार्दिक पांड्या बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच साल 2020 में खेली पिछली टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा किया था। भारतीय टीम ने पहला मैच 11 रन और दूसरा मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि सिडनी में तीसरा टी20 मैच 12 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया था।
उस श्रृंखला में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) चुने गए थे। उन्होंने 3 मैचों में 39.00 की औसत से 78 रन बनाए थे। जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 78 रनों का रहा था। हालांकि उस श्रृंखला में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 19 मैचों की 18 पारियों में 718 रन बनाए हैं। इन 18 पारियों में उनके बल्ले से 7 फिफ्टी और 90 रनों का हाई स्कोर निकला है। इसके बाद शिखर धवन मौजूद हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 347 रन अपने नाम किए। कंगारू टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 318 रन अपने नाम किए।
इसके बाद 15 पारियों में 313 रनों के साथ एमएस धोनी चौथे पायदान पर मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर काबिज युवराज सिंह के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 283 रन आए हैं। एक नजर लिस्ट पर-
विराट कोहली- 718
शिखर धवन- 347
रोहित शर्मा- 318
एमएस धोनी- 313
युवराज सिंह- 283