टीम इंडिया की हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मैच भी समाप्त हो गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी। 30वें मैच के बाद हम टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज समेत पॉइंट टेबल पर नजर डालेंगे, उसके पहले मैच के बारे में जान लेते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने बैक टू बैक फिफ्टी लगाते हुए 40 गेंदों में 68 रन बनाए। लुंगी एंगीडी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जवाब में डेविड मिलर की 59 और एडेन मारक्रम की 52 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट और 2 गेंद बाकी रहते लक्ष्य पूरा कर लिया।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की पहली हार, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया, भारत की नंबर 1 से छुट्टी
साउथ अफ्रीका का नंबर 1 पर कब्जा
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के पॉइंट्स में भारत को पछाड़कर नंबर 1 बन गया है। उनके 3 मैचों में 5 अंक हो गए हैं। जबकि भारतीय टीम दूसरे और बांग्लादेश तीसरे नंबर पर फिसल गया। दोनों टीमों के खाते 4-4 अंक हैं। इसके बाद जिम्बाब्वे चौथे, पाकिस्तान पांचवें और नीदरलैंड छठे पायदान पर रहे।
ग्रुप-1 में 5 अंकों वाली न्यूजीलैंड पहले पायदान पर काबिज है। जबकि 3-3 पॉइंट्स लेकर इंग्लैंड ने दूसरे, आयरलैंड ने तीसरे और ऑस्ट्रेलिया ने चौथे नंबर पर कब्जा किया। इसके बाद अफगानिस्तान पांचवें और श्रीलंका छठवें नंबर पर है।
30 मैच के बाद टॉप-10 बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 30वें मैच के बाद श्रीलंका के कुसल मेंडिस 6 मैचों में 180 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद नीदरलैंड के मैक्स ओडाउड 161 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर 3 मैचों में 156 रनों के साथ विराट कोहली मौजूद है। 6 मैचों में 145 रन बनाने वाले सिकंदर रजा ने चौथा स्थान अपने नाम किया। 137 रनों के साथ श्रीलंकाई खिलाड़ी पाथुम निशांका पांचवें पायदान पर रहे।
3 मैचों में 134 रन जोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव ने छठवें स्थान पर कब्जा किया। सातवें पेड़ पर काबिज नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन ने 123 रन बनाए। इसके बाद पॉल स्टरलिंग (122) आठवें, जॉर्ज मनसी (121) नौवें और लोरकन टकर (120) दसवें नंबर पर रहे।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया बड़ा मुकाम
30 मैच के बाद टॉप-10 गेंदबाज
30 मैच के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करे तो 6 मैचों में 10 विकेट के साथ वानिन्दु हसरंगा पहले नंबर पर हैं। इसके बाद लिस्ट में शामिल ब्लेसिंग मुजरबानी, बास डिलीडे, सिकंदर रजा और महीश तीक्षणा ने 9-9 विकेट लिए हैं।
8 विकेट लेने वाले तस्कीन अहमद छठे नंबर पर रहे। जबकि सैम करन, अर्शदीप सिंह और मीकरन ने 7-7 विकेट हासिल किए। 6 विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट दसवें नंबर रहे।