HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल

जिम्बाब्वे की जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का राउंड-1 समाप्त हो गया है। ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया। जबकि ग्रुप बी से जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने जगह बनाई। इन चारों टीमों ने तीन में से दो मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए। इसी के साथ सुपर-12 का शेड्यूल भी साफ हो गया है।

- Advertisement -

श्रीलंका व आयरलैंड ग्रुप-1 और नीदरलैंड व जिम्बाब्वे ग्रुप-2 में शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल
राउंड-1 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

सुपर-12 राउंड के लिए टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया था। जबकि पांचवीं टीम के रूप में ग्रुप ए की नंबर 1 टीम श्रीलंका और ग्रुप बी की नंबर 2 टीम आयरलैंड को छठवीं टीम के रूप में जगह मिली।

वहीं दूसरी तरफ ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश मौजूद थे। क्वालिफायर राउंड के बाद नीदरलैंड (ग्रुप ए की नंबर 2 टीम) और जिम्बाब्वे (ग्रुप बी की नंबर 1 टीम) भी इस ग्रुप में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट हराया, सुपर-12 में किया प्रवेश

- Advertisement -

साफ हुआ सुपर-12 का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल
सुपर-12 ग्रुप-2 का पूरा शेड्यूल

पहला चरण खत्म होने के साथ ही सुपर-12 का शेड्यूल भी साफ हो गया है। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में शामिल सभी 6 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इस प्रकार हर एक टीम के खाते में 5 मैच आएंगे। इसके बाद हर ग्रुप में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर