HomeAsia Cupएशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर एक नजर,...

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर एक नजर, देखें कौन हैं नंबर 1

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर एक नजर, देखें कौन हैं नंबर 1
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर एक नजर, देखें कौन हैं नंबर 1

एशिया कप 2022 (Asia Cup) का शंखनाद श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के मैच से शनिवार, 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये टूर्नामेंट 4 साल बाद खेला जाएगा। इसके पहले 2018 में यूएई में एशिया कप का आयोजन हुआ था। जिसे टीम इंडिया (Team India) ने जीता था।

- Advertisement -

अब तक खेले गए 14 संस्करण में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। आइए देखते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में किस टीम ने बाजी मारी है।

टीम इंडिया के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

एशिया कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम भारत है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 54 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 36 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं 16 मैचों में हार का सामना किया। शेष एक-एक मुकाबला टाई और बेनतीजा रहे। इतना ही नहीं टीम इंडिया ने टी20 प्रारूप में खेले गए अपने सभी पांचों मुकाबले जीते हैं।

इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है। श्रीलंका ने भी भारत के बराबर 54 मैच एशिया कप के दौरान खेले हैं। लेकिन वे 35 जीत के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही उनको 19 मैच गांवने पड़े। 49 मैचों में 28 जीत और 20 हार के साथ पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर है। इसके अलावा उनका एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।

- Advertisement -

एशिया कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाली चौथी टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश को 48 मुकाबलों में से 10 में जीत और 38 मैच में हार मिली। 12 में से 5 मैच जीतकर अफगानिस्तान ने लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया। शेष 6 मैच में उनको हार का स्वाद चखने को मिला।

इसके बाद लिस्ट में यूएई की टीम नजर आ रही है। 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के बाद यूएई की टीम छठवें पायदान पर रही। नंबर 7 पर ओमान 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ शामिल है। जबकि सभी 9 मैच गंवाने वाली हांगकांग की टीम लिस्ट में सबसे नीचे आठवें पायदान पर है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

भारत (54 मैच)- 36 जीते, 16 हारे, 1/1 टाई/रद्द

श्रीलंका (54 मैच)- 35 जीते, 19 हारे

पाकिस्तान (49)- 28 जीते, 20 हारे, 1 रद्द

बांग्लादेश (48)- 10 जीते, 38 हारे

अफगानिस्तान (12)- 5 जीते, 6 हारे, टाई 1

यूएई (11)- 3 जीते, 8 हारे

ओमान (3)- 1 जीते, 2 हारे

हांगकांग (9)- 0 जीते, 9 हारे

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर