इस समय टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है। वे घर पर लगातार 7 सीरीज जीत चुके हैं। पिछली सीरीज में उन्होंने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था। अब पूरी तरह से साफ होने की कतार में न्यूजीलैंड की टीम खड़ी है।
गौरतलब हो कि हैदराबाद में 12 रन और रायपुर में 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से अजेय हो गई है। 24 जनवरी को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाना है, जिसे जीतने पर रोहित की सेना कीवियों का क्लीन स्वीप कर देगी।
वनडे की नंबर 1 टीम बनने से एक कदम दूर इंडिया
टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए बस एक काम करना है। वो काम है न्यूजीलैंड से तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतने का। अगर भारत ऐसा करने में सफल रहता है, तो वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन जाएगा।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2nd ODI, Stats Review: भारत की एकतरफा जीत में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने रचा इतिहास
आईसीसी वनडे रैंकिंग का ताजा लेखा जोखा
भारत से दूसरा मैच हारने के साथ ही न्यूजीलैंड ने नंबर 1 वनडे टीम का तमगा भी गंवा दिया। अब ये स्थान इंग्लैंड का हो गया है। जबकि न्यूजीलैंड एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।
भारत को एक स्थान का मुनाफा हुआ है और वे तीसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है। बता दें कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के 113 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अब भारत को नंबर 1 बनने के लिए बस एक जीत जरूरी है।