3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि भारतीय टीम महीने के वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, 3 एक दिवसीय और 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी।
गौरतलब है कि दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्धता जाहीर की थी। नतीजतन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। एमएस धोनी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को तीनों फॉर्मेट में आराम दिया गया है।
IND vs WI 2019: इस चैनल पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का लाइव प्रसारण, देखें मैच कार्यक्रम
टी-20 और एक दिवसीय क्रिकेट की बात करे तो वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम में वापसी कर ली है। जबकि टीम एक विकेट कीपर बल्लेबाज यानी ऋषभ पंत के साथ मैदान में उतरेगी।
इसके अलावा सीमित ओवर के खेल से भारत के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर पहले से मौजूद भारत-ए की टीम से मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद और नवदीप सैनी टी-20 और एक दिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
नए चेहरों में लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारतीय टीम में शामिल किए हैं। राहुल चाहर केवल टी-20 मैचों के लिए शामिल किए गए हैं। जबकि नवदीप सैनी को टी-20 और वनडे शृंखला के लिए चुना गया है।
टी-20 शृंखला के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी, दीपक चाहर
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी
भारत की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के साथ-साथ अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को वापस बुलाया गया है। गौरतलब है कि साहा 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे में आराम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
जबकि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, भुवनेश्वर कुमार और विकेट कीपर पार्थिव पटेल इस बार भारतीय टेस्ट में अपना स्थान पक्का नहीं कर सके हैं। वहीं मयंक अग्रवाल 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह