कैरेबियन दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहला वनडे 22 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। 3 मैच वाली इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी।
शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं ओपनिंग
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे में शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी बतौर ओपनर उतर सकती है। बाएं-दाएं हाथ के संयोजन को ध्यान में रखते हुए ईशान किशन की जगह गायकवाड़ ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अगर गायकवाड़ पहले मैच में खेलते हैं, तब उनका ये वनडे क्रिकेट में उनका डेब्यू मैच होगा। बता दें कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर नंबर 3 पर नजर आ सकते हैं। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी के लिए आना लगभग पक्का है। इसके बाद श्रेयस अय्यर पांचवें और दीपक हुड्डा छठवें क्रम पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर टीम को बल्ले और गेंद से मजबूती देंगे।
3 तेज गेंदबाज के साथ खेल सकता है भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कप्तान शिखर धवन तीन तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं। तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी में शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। निचले क्रम पर शार्दूल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा का साथ युजवेंद्र चहल निभाते दिखेंगे। चहल इन दिनों शानदार लय में हैं।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल