HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: हार्दिक पांड्या पर पहली बार सीरीज हारने का खतरा,...

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या पर पहली बार सीरीज हारने का खतरा, पांड्या की कप्तानी में अब तक अजेय है टीम इंडिया

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या पर पहली बार सीरीज हारने का खतरा, पांड्या की कप्तानी में अब तक अजेय है टीम इंडिया
IND vs NZ: हार्दिक पांड्या पर पहली बार सीरीज हारने का खतरा, पांड्या की कप्तानी में अब तक अजेय है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में जब भी टीम इंडिया की बागडोर पांड्या को सौंपी गई, टीम कभी खाली हाथ वापस नहीं लौटी।

- Advertisement -

लेकिन अब हार्दिक की अगुवाई में भारत पर पहली टी20 सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल रांची में न्यूज़ीलैंड के हाथों इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है।

ऐसे में आगामी दो में से एक भी मैच हारने पर भारत सीरीज भी हार जाएगा। तब पांड्या की कप्तानी में ये टीम इंडिया की पहली टी20 सीरीज हार होगी।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारा भारत

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। उनको 4 बार टी20 टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है। मौजूदा सीरीज के अलावा जून 2022 में आयरलैंड, नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड और जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पांड्या कप्तानी कर चुके हैं।

- Advertisement -

ये तीनों ही टी20 सीरीज भारत के नाम रही। हार्दिक की टीम ने 2-0 से आयरलैंड का क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंडिया ने 1-0 से सीरीज जीती थी। सीरीज का एक मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई हुआ था। जबकि एक मैच रद्द हुआ था। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 3 में से 2 मैच जीते थे।

पांड्या की कप्तानी में हार-जीत का लेखा जोखा

पांड्या की अगुवाई में भारत 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। 9 में से 6 मैच भारत ने जीते। जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। शेष एक मैच टाई रहा था।

रांची में न्यूजीलैंड के विरुद्ध मिली हार पांड्या की दूसरी हार थी। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर सीरीज बचाने के लिए हार्दिक की सेना जी जान लगा देगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर