भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे (IND vs WI 2nd ODI) 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। मालूम हो कि भारत ने इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। इस जीत की बदौलत मेजबान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टोली दूसरा मैच भी जीत लेती है, तो वे श्रृंखला भी अपने कब्जे में कर लेंगे।
दूसरी तरफ कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी। एक और हार उनको सीरीज जीतने की दौड़ से बाहर कर देगी। अगर वेस्टइंडीज ये सीरीज हार जाता है, तब भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज में उनकी लगातार 11वीं हार होगी।
बता दें कि मौजूदा सीरीज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22वीं वनडे सीरीज है। इसके पहले दोनों टीमों के बीच 21 एकदिवसीय श्रृंखलाओं का आयोजन हो चुका है। इस दौरान भारत ने 13 और वेस्टइंडीज ने 8 सीरीज अपने नाम की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम रही है। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 4 बार हराया है। शेष 6 बार उन्होंने घरेलू मैदान पर कैरेबियन टीम को पटखनी दी।
वेस्टइंडीज आखिरी बार साल 2006 में टीम इंडिया को हराने में सफल रहा था। तब उन्होंने भारत को भारत में 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। वेस्टइंडीज की उस जीत को 16 साल और 10 वनडे सीरीज बीत गई हैं।
लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन मेहमानों ने अहमदाबाद में पहले वनडे में किया, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीतने की कगार पर है। वहीं दूसरी तरफ अगर वेस्टइंडीज को भारत के जीत के सिलसिले को खत्म करना है, तो उनको एकजुट हो कर दमदार खेल दिखाना होगा। अन्यथा वेस्टइंडीज का भारत को वनडे सीरीज में हराने का सपना 2022 में भी अधूरा रह जाएगा।