HomeIndia vs West IndiesIND vs WI ODI 2022: टीम इंडिया के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड,...

IND vs WI ODI 2022: टीम इंडिया के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका

IND vs WI ODI 2022: टीम इंडिया के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका
IND vs WI ODI 2022: टीम इंडिया के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज यानि 22 जुलाई से शुरू हो रही है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया एक और वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि धवन की अगुवाई में भारत ने पिछले साल (जुलाई 2021) श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ये सीरीज जीत लेती है, तो वे एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ देंगे।

- Advertisement -

भारत और पाकिस्तान टॉप पर

वनडे क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकार्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के पास है। दोनों टीमों ने इस मामले में 11 सीरीज जीते हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 से 2022 तक वनडे में 11 श्रृंखलाएं खेली और सभी में जीत हासिल की। आखिरी बार वेस्टइंडीज से भारत साल 2006 में हारा था। तब वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था।

ऐसा ही कमाल पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध किया है। पाकिस्तान ने 1996 से 2020 तक जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी 11 वनडे सीरीज अपने नाम की है। 1995 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। अगर भारत ये सीरीज जीत लेता है, तब वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनकी लगातार 12वीं सीरीज जीत होगी। तब टीम इंडिया एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर