टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia T20 2022) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानि 25 सितंबर को तीसरे मैच में भिड़ेंगे। फिलहाल सीरीज 1-1 से संतुलित है। मालूम हो कि मोहाली में सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट की जीत के साथ की थी। इसके बाद नागपूर में पलटवार करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर ला खड़ी की।
अब आज होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक हो गया है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगी। जबकि हारने वाली टीम को ट्रॉफी भी से भी हाथ धोना पड़ेगा। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर 9 साल बाद घर पर कंगारुओं के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने का मौका भी होगा।
भारत ने आखिरी बार 2013 में सीरीज जीती थी
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ घर पर आखिरी टी20 सीरीज 2013 में जीती थी। जहां उन्होंने कंगारू टीम को 1-0 से मात दी थी। तब से अब तक भारत होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाया है। 2017 में आयोजित 2 मैचों की टी20 श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने दो टी20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का 2-0 से सफाया किया था।
अब रोहित एंड कंपनी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद घर पर टी20 सीरीज जीतने का बेहतरीन अवसर है। अगर ऐसा होता है तब ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करेगी।
टीम इंडिया पांचवीं टी20 सीरीज जीतने की राह पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये दसवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। 10 में से भारतीय टीम ने 4 श्रृंखलाएं जीती हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 सीरीज पर कब्जा करने में सफल रहा। बाकी की 3 सीरीज बराबरी पर जा कर समाप्त हुईं। अब यदि टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करती है, तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी दसवीं टी20 सीरीज जीत होगी।