HomeICC World test championshipWTC फाइनल जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली...

WTC फाइनल जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

WTC फाइनल जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम
भारत की टेस्ट टीम (फोटो: Twitter)

2 साल के लंबे और उतार-चढ़ाव वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता अब हमसे ज्यादा दूर नहीं है। ICC टेस्ट रैंकिंग की टॉप-2 टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इस बहुचर्चित टूर्नामेंट का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जाना है। अगर फाइनल मुकाबले का नतीजा निकलता है तब कोई एक टीम विजेता बनेगी। अन्यथा दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी साझा कर दी जाएगी। अगर टीम इंडिया ट्रॉफी उठाती है तब वे ऐसा कारनामा कर जाएंगे जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है।

- Advertisement -

WTC फाइनल जीतते ही टीम इंडिया बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहती है, तब वो किसी आईसीसी टूर्नामेंट के पहले 2 सीजन को जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। बता दे कि WTC का ये पहला संस्करण है जिसके फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। इसके पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। जहां उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। ये टी-20 फॉर्मेट वर्ल्ड कप का पहला सीजन था।

आईसीसी की प्लेइंग कंडिशन्स

- Advertisement -

भले ही आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को दिलचस्प बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। लेकिन इसके फाइनल की प्लेइंग कंडिशन्स को लेकर ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञ खुश नहीं है। उनका मानना है कि फाइनल ड्रॉ, टाई या रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बनाना सार्थक नहीं है। चैंपियन के चुनाव के लिए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज ज्यादा कारगर हो सकती थी।

याद दिला दे कि ICC ने WTC फाइनल की प्लेइंग कंडिशन्स जारी करते हुए बताया था कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ, टाई या रद्द होता है तब भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मैच के लिए 23 जून को रिजर्व-डे रखा गया है। जिसका उपयोग केवल घटे हुए ओवर की भरपाई के लिए किया जाएगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर