HomeICC Rankings21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस...

21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस एक शर्त करनी होगी पूरी
21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

टीम इंडिया वर्तमान में वनडे और टी20 की नंबर 1 टीम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज 3-0 से जीतकर भारत वनडे में नंबर 1 बना था। इसके बाद कीवियों को 2-1 से मात देकर टी20 रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा।

- Advertisement -

अब बारी टेस्ट में नंबर 1 बनने की है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपूर में शुरू हो रही है। इस सीरीज में भारत के पास टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल करने का मौका होगा।

अगर ऐसा होता है तो इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन जाएगा। आइए जानते हैं भारत को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए क्या करना होगा।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: अब होगी टीम इंडिया की असली परीक्षा, 9 फरवरी से पहला टेस्ट, देखें शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

- Advertisement -

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीमों का हाल

21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस एक शर्त करनी होगी पूरी
21 फरवरी को भारत बन सकता है तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। भारतीय टीम दूसरे पायदान है, उनके 115 पॉइंट्स हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के 107 अंक हैं। इसके बाद 102 अंक के साथ साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूज़ीलैंड 99 अंक के साथ पांचवें नंबर है।

ऐसे बन सकता है भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1

अगर भारत को तीनों प्रारूपों में नंबर 1 टीम का ताज हासिल करना है, तो उनको टेस्ट में भी टॉप पर पहुंचना होगा। इस काम को टीम इंडिया इसी महीने की 21 तारीख को पूरा कर सकती है।

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरू के दोनों टेस्ट जीत लेता है तब भारत 121 अंक के साथ टेस्ट समेत तीनों फॉर्मैट की रैंकिंग में पहला स्थान ग्रहण कर लेगा। उस स्थिति में कंगारू टीम 120 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर फिसल जाएगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर