HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: हर्षल और चहल के दम पर भारत का पलटवार,...

IND vs SA: हर्षल और चहल के दम पर भारत का पलटवार, 48 रन से जीता तीसरा टी20, गायकवाड़-ईशान की फिफ्टी

भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को तीसरे टी20 मैच में 48 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में खुद को जीवित रखा है। बता दें कि अभी भी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है। भारत के 179 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 131 रन पर सिमट गई।

- Advertisement -
IND vs SA: हर्षल और चहल के दम पर भारत का पलटवार, 48 रन से जीता तीसरा टी20, गायकवाड़-ईशान की फिफ्टी
IND vs SA: हर्षल और चहल के दम पर भारत का पलटवार, 48 रन से जीता तीसरा टी20, गायकवाड़-ईशान की फिफ्टी

युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल के आगे पस्त दक्षिण अफ्रीकी

सीरीज जीतने के साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 180 रनों की जरूरत थी। लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका (South Africa) 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने बनाए। उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। जबकि वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल के खाते में 3 विकेट आए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 20 रन खर्च किए। इसके अलावा एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को मिला।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने खेली दमदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 97 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। गायकवाड़ ने टी20 करियर का पहला तो वहीं ईशान ने चौथा अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ 35 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। जबकि बाएं हाथ के ईशान किशन ने 35 बॉल में 54 रनों की इनिंग खेली।

- Advertisement -

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 31 रनों की नॉट आउट पारी खेली। इस प्रकार भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें- 4, 4, 4, 4, 4: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़े एक ओवर में लगातार 5 चौके, लगाई तूफ़ानी फिफ्टी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर