टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 28वें मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की रह आसान हो गई है।
न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
टॉस गंवाने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रनों का मामूली स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट और 33 गेंद बाकी रहते हुए मैच अपना नाम कर लिया। उनके लिए सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। वे अपना पहला अर्धशतक पूरा कर पाते इसके पहले जसप्रीत बुमराह ने उनको आउट कर दिया।
इसके अलावा मार्टिन गप्टिल 17 बॉल में 20 रन की इनिंग खेल बुमराह का शिकार हुए। कप्तान केन विलियमसन 33 और डेवोन कॉनवे 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत की ओर से दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का का फ्लॉप शो
इसके पहले टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ उतरी, जहां सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर ने ली। केएल राहुल के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। लेकिन ये जोड़ी 11 रन बनाकर ईशान किशन के विकेट के साथ टूट गई। रोहित शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। लेकिन वे भी कोई कमाल नहीं कर पाए।
भारत ने कप्तान विराट कोहली समेत टॉप-4 खिलाड़ियों के विकेट 48 रन पर खो दिए। इस दौरान ईशान 4, राहुल 18, रोहित 14 और विराट 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 23 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 26 रन बनाकर भारत को 100 का स्कोर पार कराया।
न्यूज़ीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं 2 विकेट ईश सोढ़ी ने लिया। एक-एक विकेट टिम साउदी और एडम मिल्ने के खाते में गया।