Search
Close this search box.

SA vs USA: साउथ अफ्रीका ने जीता सुपर-8 का पहला मुकाबला, अमेरिका को 18 रन से हराया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

SA vs USA T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 राउंड का शंखनाद जीत के साथ किया है। 41वें मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यूएसए को 18 रन से हरा दिया। इसके पहले अमेरिकी टीम के कप्तान एरॉन जोंस ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

तब पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में यूएसए ने 6 विकेट के बदले 176 रन बनाए और मैच 18 रनों से गंवा दिया।

डिकॉक के बाद मारक्रम-क्लासेन ने दिखाया दम

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 40 गेंदों में 74 रनों की पारी के बूते साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 194 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। डिकॉक ने इस पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। डिकॉक के जाने के बाद कप्तान एडेन मारक्रम ने मोर्चा संभालते हुए 32 गेंदों में 46 रन जड़े।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG: 20 जून को भारत का पहला सुपर-8 मुकाबला, प्लेइंग XI में एक बदलाव कर सकते हैं रोहित

धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर पहली ही गेंद पर चलते बने। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों में 53 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। क्लासेन 36 और स्टब्स 20 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

176/6 के स्कोर पर रुका USA

195 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यूएसए ने पूरा दम लगा दिया। वे लक्ष्य से 18 रन दूर रहे गए। भले ही अमेरिका की टीम ने मैच गंवा दिया पर वे अंत तक लड़े। USA के लिए एन्ड्रियस गौस ने 47 गेंदों में 80 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। उनके बल्ले से पांच छक्के और इतने ही चौके आए। गौस के टी20 करियर का ये चौथा अर्धशतक और सबसे बड़ी पारी भी है। इसके पहले उन्होंने इसी टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ 65 रन कूटे थे।

रन चेज की इस लड़ाई में हरमीत सिंह ने तीन छक्के और दो चौके की मदद से 22 बॉल में 38 रन मारे। लेकिन वे टीम की जीत पक्की नहीं कर सके। ओपनर स्टीवन टेलर ने 24 रन की इनिंग खेली। कप्तान एरॉन जोंस बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें