HomeIndia vs AfghanistanIND vs AFG: 20 जून को भारत का पहला सुपर-8 मुकाबला, प्लेइंग...

IND vs AFG: 20 जून को भारत का पहला सुपर-8 मुकाबला, प्लेइंग XI में एक बदलाव कर सकते हैं रोहित

IND vs AFG T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर दूसरे चरण यानि सुपर-8 में पहुंच गया है। सुपर-8 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ बारबाडोस में होना है। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के विरुद्ध अभी तक कोई मैच नहीं जीती है। दोनों टीमें विश्व कप के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीन बार आमने-सामने हुई हैं। तीनों बार भारतीय टीम को जीत मिली। अब गुरुवार को टीम इंडिया की निगाहें लगातार चौथी जीत पर होगी। वहीं दूसरी ओर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

- Advertisement -

बैटिंग पिच पर एक बदलाव कर सकते हैं रोहित

एक ओर जहां न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहा था, वहीं बारबाडोस में खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव के बारे में सोच सकते हैं। ये बदलाव स्पिन डिपार्टमेंट में देखने को मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल पिच पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह किसी एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को उतारा जा सकता है।

ये गेंदबाज युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव हो सकते हैं। दोनों ही कलाई के शानदार गेंदबाज हैं और किसी भी पिच और परिस्थिति में विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर भी बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है। बैटिंग पिच पर कोहली के फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद है। रोहित-कोहली मिलकर मनचाही शुरुआत दिलाकर टीम की जीत सुनिश्चित करने उतरेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर