HomeNew Zealand vs PakistanPAK vs NZ: आज का मैच जीता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में...

PAK vs NZ: आज का मैच जीता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री लगभग पक्की, देखें ग्रुप-2 का पॉइंट टेबल

T20 World Cup 2021 Points table after match 17
मैच 17 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पॉइंट्स टेबल

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-2 में आज शाम 7:30 बजे से पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ होगी। इसके पहले ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दुबई में दोपहर 3:30 बजे से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। मालूम हो कि ग्रुप-2 के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देते हुए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला जीता।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 130 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। नेट रन रेट के आधार पर अब अफगानिस्तान 2 अंक लेकर ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। वहीं इतने ही पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है। ऐसे में आज के मैच में अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तब उनके खाते में 4 अंक हो जाएंगे।

इसके बाद पाकिस्तान के शेष तीनों मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के साथ है। इस स्थिति में उनके लिए 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

भारत को हो सकती है मुश्किल

भारतीय टीम की बात करें तो उनका भी दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है। अगर भारत वो मैच भी गंवा देता है, तब उनके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। तब अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद भारत का टॉप-2 का मामला नेट रन रेट पर अटक सकता है।

- Advertisement -

बता दें कि पाकिस्तान से पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। इसके बाद वे 3 नवंबर को अफगानिस्तान, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ेंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर