Search
Close this search box.

IND vs SCO: भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, देखें प्लेइंग 11

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SCO: भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, देखें प्लेइंग 11
टीम इंडिया (Photo: Twitter)

अफगानिस्तान पर 66 रनों की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट पॉजिटिव हो गया है। अब उनको स्कॉटलैंड के खिलाफ भी ऐसी ही बड़ी जीत की दरकार होगी। बता दें कि भारत और स्कॉटलैंड टी-20 विश्व कप 2021 का 37वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई की मेजबानी में खेलेंगे। ये पहला मौका है जब दोनों टीमों आपस टकराने वाली है।

इसके पहले भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच 2007 के वर्ल्ड कप में डरबन के अगुवाई में तय हुआ था, लेकिन लगातार बारिश के चलते टॉस के साथ ही मैच रद्द देना पड़ा था।

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

गौरतलब हो कि भारत को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है। साथ ही उनको न्यूज़ीलैंड की कम से कम एक हार भी चाहिए। लेकिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है कि न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हरा दिया है। अब उनका नेट रन रेट 0.816 से बढ़कर 1.277 हो गया है। ऐसे में अब भारत को बड़ी जीत के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ हार हाल में न्यूज़ीलैंड की हार की दुआ करनी होगी।

टॉस

लगातार 3 टॉस हारने के बाद अखिकार भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का का चुनाव किया।

भारत की प्लेइंग 11

स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां शार्दूल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले दोनों मैचों में शार्दूल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें