Suryakumar Yadav T20 Captaincy Record: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज आज यानि 8 नवंबर से शुरू हो रही। भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को सौंपी गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की अगुवाई एडेन मारक्रम करेंगे।
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत का टी20 रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में नियमित कप्तान बना दिया गया। सूर्या ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है। सूर्या को भारत के लिए 14 टी20आई मैचों में कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 14 में से उन्होंने 11 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत में श्रीलंका के खिलाफ एक टाई मैच भी शामिल है। जिसे भारत ने सुपरओवर जीतकर अपने नाम किया था।
इन सब के अलावा सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने केवल दो मैच में हार का सामना किया। जबकि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध एक मैच रद्द रहा।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: पहले T20 में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी, हार्दिक पांड्या की नजर 2 महारिकॉर्ड पर
सूर्या की कप्तानी में अजेय भारत
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अब तक अपराजेय है। जी हां सूर्या के नेतृत्व में टीम इंडिया कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है। सूर्या ने अब तक चार सीरीज में भारत की कप्तानी की है। जिसमें से बतौर कप्तान सूर्या ने तीन सीरीज जीती। जबकि एक सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
बता दें कि सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने एक साल पहले दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। जहां दोनों टीमों ने तीन टी20I मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। डरबन में होने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश में धूल गया था। इसके बाद दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत ने पलटवार करते हुए तीसरा मैच जीता और सीरीज एक-एक से ड्रॉ कर दी।
ये भी पढ़ें | 17 साल बाद IND-SA डरबन में आमने-सामने, भारत का सौ प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज को छोड़ दें तो सभी बाकी तीनों सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी। सूर्या की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इसके बाद जुलाई 2024 में श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या एंड कंपनी ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ किया।