IND vs SA T20 2024: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। सीरीज की पहली भिड़ंत डरबन के किंग्समीड (Kingsmead, Durban) स्टेडियम में 8 नवंबर को शाम साढ़े सात बजे से होगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे रहे हैं, आइए जानते हैं।
जीत के मामले में भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीक के बीच हार-जीत की बात करें तो इस मामले में टीम इंडिया आगे नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच 18 साल के टी20 इतिहास में 27 मुकाबले हुए हैं। 27 में से भारत के खाते में 15 जीत हैं। 11 मैचों में प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल की। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के बारिश में रद्द हो गया।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हुई थी। जहां सांस रोक देने वाले महामुकाबले में रोहित शर्मा की सेना ने 7 रन से बाजी मारकर विश्व चैंपियन की ट्रॉफी उठाई थी।
ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st T20: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कप्तान सूर्या, ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
SA की सरजमीं पर भी इंडिया का डंका
ओवरऑल आंकड़ों में ही नहीं बल्कि भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भी शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका में भारत ने 9 टी20आई मैच खेले हैं। जिसमें से बतौर मेहमान उन्होंने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की। बाकी की तीन जीत प्रोटियाज के पाले में गिरी। साउथ अफ्रीका की धरती पर आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय दिसंबर 2023 में जोहांसबर्ग में खेला गया था। तब भारत ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 95 पर समेट दिया था। वह मुकाबला टीम इंडिया ने 106 रन से अपने नाम किया था।
17 साल बाद डरबन में आमने-सामने
गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को होने वाला पहला मैच डरबन की मेजबानी में खेला जाना है। डरबन के मैदान पर इंडिया और साउथ अफ्रीका अब तक केवल एक बार आमने-सामने हुए हैं। जी हां दोनों टीमें इस मैदान पर 17 साल पहले 2007 में एक दूसरे से भिड़े थे। तब एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 37 रनों से उस मुकाबले को जीता था।
ये भी पढ़ें | IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज, देखें कौन नंबर 1