SRH vs RR, Match 8: IPL 2019 के इस सीजन का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजु सैमसन के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। जहां संजु सैमसन ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली।
संजु सैमसन के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 70 रनों की पारी खेली। 70 रनों की इस पारी में रहाणे ने 49 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। जबकि बेन स्टोक्स ने नाबाद 16 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
SRH vs RR, Match 8: मैच का सार
राजस्थान रॉयल्स के 198 रनों के जवाब में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आगाज किया। वॉर्नर और बेयरस्टो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रनों की शतकीय साझेदारी की। वॉर्नर 69 (37) और बेयरस्टो 45 (28) रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विजय शंकर ने महज 15 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलते हुए हैदराबाद का काम आसान कर दिया। रही सही कसर युसुफ पठान और राशिद खान ने छठवें विकेट के लिए 34 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए पूरी कर दी। युसुफ पठान ने 16 और राशिद खान ने 15 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 हैदराबादी बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स ने एक-एक सफलता अर्जित की। शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।