HomeNews14 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा पाकिस्तान का दौरा, टेस्ट और T20...

14 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा पाकिस्तान का दौरा, टेस्ट और T20 सीरीज का होगा आयोजन, देखें शेड्यूल

साउथ अफ्रीका की टीम करीब 14 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे के लिए तैयार है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। अगले साल जनवरी-फरवरी में दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी-20 श्रृंखला का आयोजन होगा। बता दें कि प्रोटियाज 16 जनवरी को कराची पहुंचेंगे जहां उनको एक निश्चित समय के लिए क्वारंटाइन रहना होगा।

- Advertisement -

14 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा पाकिस्तान का दौरा

14 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा पाकिस्तान का दौरा, टेस्ट और T20 सीरीज का होगा आयोजन, देखें शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीकी टीम (Photo credit: Twitter)

साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा वर्ष 2007 में किया था। उस दौरे को करीब 14 साल बीत चुके हैं। 2007 के उस दौरे पर प्रोटियाज ने पाकिस्तान के साथ 5 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। टेस्ट सीरीज का परिणाम 1-0 से मेहमानों के पक्ष में रहा था। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था। वहीं 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी साउथ अफ्रीका के नाम रही थी। जहां उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को 3-2 से पराजित किया था।

पाकिस्तान में लौट रहा है क्रिकेट

इसी साल नवंबर में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर 2 टी-20 मैचों की सीरीज की घोषणा की थी। इसके पहले इंग्लैंड ने 16 साल पहले पाकिस्तान का दौरा किया था। अब साउथ अफ्रीका के इस फैसले से साफ है कि पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा लौटने लगा है। पिछले 15 महीनों में जिम्बॉब्वे, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी टेस्ट सीरीज

ICC world test championship latest points table
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइट्स टेबल

पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम 8 मैच खेल चुकी है। जहां उनको 2 मैच में जीत और 3 मैच में हार झेलनी पड़ी है। जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका 7 में से मात्र एक मैच जीतने में कामयाब रहा। शेष 6 टेस्ट उनको गंवाने पड़े। पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका आठवें नंबर है।

- Advertisement -

साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम

South Africa Tour of Pakistan 2021
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 2021

साउथ अफ्रीका की टीम 26 जनवरी से 14 फरवरी तक पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से 30 जनवरी के बीच कराची में खेला जाएगा। जबकि दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन रावलपिंडी में 4 से 8 फरवरी के बीच होगा।

टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 11 फरवरी को दोनों टीमें पहला टी-20 मैच खेलेगी। जबकि दूसरा टी-20 मुकाबला 13 फरवरी और तीसरा टी-20 मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा। टी-20 श्रृंखला के तीनों मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर