साउथ अफ्रीका की टीम करीब 14 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे के लिए तैयार है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। अगले साल जनवरी-फरवरी में दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी-20 श्रृंखला का आयोजन होगा। बता दें कि प्रोटियाज 16 जनवरी को कराची पहुंचेंगे जहां उनको एक निश्चित समय के लिए क्वारंटाइन रहना होगा।
14 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा पाकिस्तान का दौरा
साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा वर्ष 2007 में किया था। उस दौरे को करीब 14 साल बीत चुके हैं। 2007 के उस दौरे पर प्रोटियाज ने पाकिस्तान के साथ 5 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। टेस्ट सीरीज का परिणाम 1-0 से मेहमानों के पक्ष में रहा था। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था। वहीं 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी साउथ अफ्रीका के नाम रही थी। जहां उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को 3-2 से पराजित किया था।
पाकिस्तान में लौट रहा है क्रिकेट
इसी साल नवंबर में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर 2 टी-20 मैचों की सीरीज की घोषणा की थी। इसके पहले इंग्लैंड ने 16 साल पहले पाकिस्तान का दौरा किया था। अब साउथ अफ्रीका के इस फैसले से साफ है कि पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा लौटने लगा है। पिछले 15 महीनों में जिम्बॉब्वे, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम 8 मैच खेल चुकी है। जहां उनको 2 मैच में जीत और 3 मैच में हार झेलनी पड़ी है। जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका 7 में से मात्र एक मैच जीतने में कामयाब रहा। शेष 6 टेस्ट उनको गंवाने पड़े। पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका आठवें नंबर है।
साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
साउथ अफ्रीका की टीम 26 जनवरी से 14 फरवरी तक पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से 30 जनवरी के बीच कराची में खेला जाएगा। जबकि दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन रावलपिंडी में 4 से 8 फरवरी के बीच होगा।
टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 11 फरवरी को दोनों टीमें पहला टी-20 मैच खेलेगी। जबकि दूसरा टी-20 मुकाबला 13 फरवरी और तीसरा टी-20 मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा। टी-20 श्रृंखला के तीनों मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।