HomeNewsदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित,...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, 7 साल बाद इस ऑल राउंडर की वापसी

sri lanka 17 men squad against south africa
Photo Source: Twitter

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका की इस 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा करेंगे। विश्व कप 2019 के मद्देनजर इस टीम में कई सारे बदलाव किए हैं।

- Advertisement -

बाएं हाथ के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ऑल राउंडर ईसुरु उदाना करीब 7 साल बाद श्रीलंका के लिए वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि उदाना ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के विरुद्ध जुलाई 2012 में कोलंबो में खेला था।

वहीं 23 वर्षीय बल्लेबाज प्रियमल परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। प्रियमल परेरा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 दोहरे शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

इसके अलावा श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज उपुल थरंगा भी श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। इसके पहले थरंगा इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर 2018 को दांबुला में खेलते हुए नजर आए थे। दूसरी तरफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की जांच के बाद स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय भी टीम में शामिल किए हैं।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका की वनडे टीम में शामिल दनुष्का गुनथिलाका, एसेला गुनारत्ने, दासुन शनाका, सीक्कुगे प्रसन्ना, दुशमंथा चमीरा और सदीरा समरविक्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा और नुवन प्रदीप को चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होना पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हुए एंजेलो मैथ्यूज फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर बैठा होगा। इसके अलावा पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल को खराब फॉर्म के चलते इस दौरे पर शामिल नहीं किया गया है।

आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 3 मार्च से जोहांसबर्ग में शुरू हो रही है। सीरीज का अंतिम मैच 16 मार्च को केप टाउन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (उप कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, एंजेलो परेरा, ओशादा फर्नांडो, कामिन्दु मेंडिस, प्रियमल परेरा, ईसुरु उदाना, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिथा, लक्षण संदाकन

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर