HomeNewsPAK vs SA तीसरा टी20: पाकिस्तान की जीत के साथ ही दौरे...

PAK vs SA तीसरा टी20: पाकिस्तान की जीत के साथ ही दौरे का अंत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज

PAK vs SA तीसरा टी20: पाकिस्तान की जीत के साथ ही दौरे का अंत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
PAK vs SA तीसरा टी20: पाकिस्तान की जीत के साथ ही दौरे का अंत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला 27 रनों से जीत लिया है। 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की ये पहली जीत थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी समाप्त हो गया।

- Advertisement -

3 मैचों की ये टी20 सीरीज 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन में खेला गया पहला टी20 6 रन और जोहांसबर्ग में दूसरा टी20 7 रनों से जीता था।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जहां पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 26 (22) रनों की पारी खेली। वहीं आसिफ अली 25 (20), बाबर आजम 23 (11) और शादाब खान ने 22 (8) रनों का योगदान देकर पाकिस्तान का स्कोर 168 तक पहुंचाया।

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरान हेंड्रिक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा क्रिस मोरिस ने 2 और लुथो सिपाम्ला व एंडिल फेलूकवायो को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

पाकिस्तान के 169 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 141/9 रन ही बना सकी और ये मैच 27 रनों से हार गयी। 55 रनों की पारी खेली वाले क्रिस मोरिस दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं वैन डेर ड्यूसेन ने 41 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट झटके। वहीं शादाब खान और फहीम अशरफ दो-दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। जबकि इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला।

लेग स्पिन गेंदबाज शादाब खान को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब डेविड मिलर के नाम रहा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर