HomeNewsSL vs WI 2nd T20I: आंद्रे रसेल के तूफान आगे बेबस श्रीलंका...

SL vs WI 2nd T20I: आंद्रे रसेल के तूफान आगे बेबस श्रीलंका ने 7 विकेट से मैच और 2-0 से गंवाई सीरीज

SL vs WI 2nd T20I: Andre Russell
Image credit: Twitter

SL vs WI 2nd T20I: ब्रेंडन किंग (Brendon King), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) की पावर पैक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले में खेला गया दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। श्रीलंका के 155 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट और 18 गेंदे शेष रहते जीत लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-0 से जीत ली है।

- Advertisement -

वेस्टइंडीज की एकतरफा जीत

श्रीलंका के 156 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट शेष रहते बड़ी आसानी हासिल कर लिया। बेशक वेस्टइंडीज की शुरुआत मन मुताबिक नहीं रही और लेन्डल सिमन्स 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ब्रेंडन किंग और शिमरोन हेटमायर ने सिमन्स के विकेट की भरपाई करते हुए धमाकेदार पारियां खेली। हेटमायर ने किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 और रोवमन पॉवेल के साथ तिसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।

आंद्रे रसेल (Andre Russell) के आगे बेबस श्रीलंकाई गेंदबाज

शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज को मैच जिताकर लौटे। उनके बल्ले से 42 गेंदों में 3 चौके की मदद से 43 रन आए। जबकि ब्रेंडन किंग ने आतिशी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 43 रन बनाए और 6 चौकों व 2 छक्कों की बारिश की। चौथे विकेट के लिए हेटमायर और रसेल ने 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को मैच और सीरीज दोनों जीता दी। आंद्रे रसेल महज 14 गेंदों में 6 छक्के जड़कर 40 रनों की पारी खेल कर नॉटआउट वापस लौटे। पहले टी-20 मुकाबले में भी आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 35 रन जड़े थे। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु कुमारा और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका ने बनाए 155 रन

इसके पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 6 के नुकसान पर 155 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। अविष्का फर्नांडो 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कुसल परेरा और सेहन जयसूर्या ने 32 रन जोड़कर श्रीलंका को एक विकेट के नुकसान 48 के स्कोर तक पहुंचाया। तभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फेबियन एलन ने लगातार गेंदों पर 2 विकेट झटके और श्रीलंका 48/3 के स्कोर पर ला कर खड़ा कर दिया।

- Advertisement -

फेबियन एलन ने कुसल परेरा को 15 और जयसूर्या को 16 रनों पर चलता किया। कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े और श्रीलंकाई पारी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। ड्वेन ब्रावो ने कुसल मेंडिस (11) को आउट इस साझेदारी पर विराम लगाया। जबकि मैथ्यूज 23 रनों पर रनआउट हुए।

दासुन शनाका और थिसारा परेरा ने खेली तूफानी पारी

अभी श्रीलंका की तरफ से असली तूफान का उठना बाकी था। छठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दासुन शनाका और थिसारा परेरा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 3 ओवर में 39 रन जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए महज 23 गेंदों में 46 रन जोड़े और श्रीलंका को 155 रनों के सम्माननीय स्कोर तक पहुंचाया। शनाका 24 गेंदों में 21 और थिसारा परेरा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फेबियन एलन ने 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि शेल्डन कोट्रेल, ओशन थॉमस और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट हासिल किया। 14 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर