भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, इसलिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसी के साथ धवन साल 2022 में टीम इंडिया के सातवें कप्तान बन गए हैं। जी हां पिछले सात महीनों में भारतीय टीम ने 7 कप्तान बदले हैं।
साल 2022 में शिखर धवन भारत के 7वें कप्तान
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 2022 में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल के शुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने टेस्ट में कप्तानी की थी। उनको चोटिल विराट कोहली की जगह कप्तान बनाया गया था। इसके बाद कोहली ने चोट से वापसी की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापस टेस्ट टीम की कमान संभाली।
टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए। लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान चुने गए। इसके बाद रोहित शर्मा वापस लौटे और अपनी कप्तानी में भारत को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाई। फिर जून के महीने में रोहित और राहुल की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया गया था।
इसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान बदलने का सिलसिला जारी रहा और आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या बन गए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और एकमात्र टेस्ट में रोहित के कोरोना से संक्रमित होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। लेकिन रोहित को वनडे श्रृंखला में आराम मिलने के बाद शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टॉप-5 टीमें
भारत-7, 2022 (विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन)
श्रीलंका- 7, 2017 (एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा)
जिम्बाब्वे- 6, 2001 (हीथ स्ट्रीक, ग्रांट फ्लॉवर, गाय व्हिटल, ऐलेस्टर कैम्पबेल, ब्रायन मर्फी, स्टुअर्ट कार्लाइल)
इंग्लैंड- 6, 2011 (ऐंड्रयू स्ट्रॉस, पॉल कॉलिंगवुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऐलेस्टर कुक, इयॉन मॉर्गन, ग्रैम स्वॉन)
ऑस्ट्रेलिया-6, 2021 (टिम पेन, एरॉन फिंच, एलेक्स केरी, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ)