HomeNewsदूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 423 रनों से हराया, 1-0 से...

दूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 423 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

दूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 423 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज
दूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 423 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड ने 423 रनों के महाकाय अंतर से जीत लिया है। इस शानदार जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। गौरतलब है कि वेलिंगटन में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

- Advertisement -

जीत के लिए 660 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम पांचवे दिन 236 रन बनाकर ढेर हो गयी। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। इतना ही नहीं 67 रनों की इस पारी के साथ ही कुसल मेंडिस साल 2018 में विराट कोहली के बाद 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। कुसल मेंडिस के अलावा दिनेश चंडीमल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 228 गेंदों में 5 चौके की मदद से 56 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। नतीजन श्रीलंका को 423 रनों से मैच और 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी।

न्यूज़ीलैंड की ओर से नील वैगनर ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 29 ओवरों में 48 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 28.2 ओवर में 77 रन देकर 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चलता किया। टिम साउथी को 2 सफलताएं हाथ लगी। जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम और एजाज पटेल को बिना किसी विकेट के संतोष करना पड़ा।

आपको बता दे कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में 178 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। टिम साउथी ने सबसे अधिक 68 (65) रन बनाए। इस दौरान तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 5 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड के 178 रनों के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में मात्र 104 रन ही बना सकी। न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 585/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। टॉम लैथम ने 176 (370, 4sx17, 6sx1) और हेनरी निकोलस ने नाबाद 162 (225, 4sx16) रन बनाए। इस तरह न्यूज़ीलैंड को कुल 659 रनों की बढ़त हासिल हुई। 659 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टिम साउथी को 68 रन और 5 विकेट के ऑल राउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर