HomeNewsSA vs SL: श्रीलंका की ने दर्ज ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में...

SA vs SL: श्रीलंका की ने दर्ज ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

SA vs SL: श्रीलंका की ने दर्ज ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
SA vs SL: श्रीलंका की ने दर्ज ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

SA vs SL 2nd test: श्रीलंका ने पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 2 टेस्ट मैचों की शृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। आपको बता दे कि डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हराया था।

- Advertisement -

जिस तरह से दूसरे दिन 18 विकेट गिरे थे, उसे देखते हुए लगा मानो श्रीलंका को 197 रनों का लक्ष्य भेदने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। पर दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने बिना अपना विकेट गवाएं श्रीलंका को सीरीज की दूसरी जीत दिला दी। गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म किए जाने तक ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस क्रमशः 17 और 10 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरे दिन श्रीलंका ने 60/2 (दूसरे दिन) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज सारा दिन विकेट को तरसते नजर आए। फर्नांडो और मेंडिस तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की नाबाद साझेदारी कर श्रीलंका को जीत दिला कर ही मैदान से वापिस लौटे।

ओशादा फर्नांडो ने जहां 106 गेंदों में 75 रन बनाए वहीं कुसल मेंडिस ने 110 गेंदों में 13 चौकों की सहायता से नाबाद 84 रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस को इस मैच जिताने वाली पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि पहले टेस्ट में 153 (200) रनों की पारी खेल अकेले दम पर मैच जीताने वाले कुसल परेरा को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

- Advertisement -

ऐसा पहली बार हुआ है जब तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपने ही घर में बिना विकेट के 18 (10+8) ओवर फेंकने पड़े हो। वहीं कगिसो रबाडा और डुआने ओलिवियर को एक-एक सफलता हाथ लगी।

एक नजर पर स्कोर पर

पहला दिन: दक्षिण अफ्रीका (टॉस)- 222/10, 61.2 ओवर, श्रीलंका- 60/3, 20.0 ओवर

दूसरा दिन: श्रीलंका-154/10, 37.4 ओवर दक्षिण अफ्रीका- 128/10, 44.3 ओवर, श्रीलंका- 60/2, 16 ओवर

तीसरा दिन: श्रीलंका- 197/2, 45.4 ओवर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर