दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 235 रनों के जवाब में दूसरे दिन श्रीलंका की पूरी टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपने पहले दिन के स्कोर 49 के आगे खेलते हुए दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज 142 रन और जोड़ सके।
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही कल के नाबाद बल्लेबाज दिमुथ करुणारतने और ओशादा फर्नांडो अपने खाते में केवल 2 रन जोड़ कर आउट हो गए। पहले ओशादा फर्नांडो को 19 रनों पर डेल स्टेन ने एलबीडबल्यू आउट किया। फिर कप्तान करुणारतने भी 30 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी आए कुसल मेंडिस भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से केवल कुसल परेरा एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। आउट होने के पहले परेरा ने 63 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 51 रन बनाए।
कुसल परेरा के अलावा धनंजय डी सिल्वा और लसिथ एंबुलडेनिया ने क्रमशः 23 (33) और 24 (63) रनों की जरूरी पारियां खेली। अंत में श्रीलंकाई टीम 59.2 ओवर में 191 के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 44 रनों की बढ़त हासिल हुई।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 20 ओवर में 48 रन देकर 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। स्टेन के बाद वरनॉन फिलेंडर और कगिसो रबाड़ा को 2-2 विकेट हासिल हुए। जबकि डुआने ओलिवियर को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
44 रनों की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक 37 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे। 126 रनों के स्कोर में ओपनर डीन एलगर ने 35 (70) और एडेन मार्करम ने 28 (31) रन बनाए। जबकि पहली पारी में 3 रन बनाने वाले हाशिम अमला 16 रन बनाकर इस पारी में भी सस्ते में आउट हो गए। वहीं फाफ डु प्लेसिस 25 और क्विंटन डि कॉक 15 रनों पर नाबाद हैं।
श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज लसिथ एंबुलडेनिया ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं विश्वा फर्नांडो और कासुन रजिथा ने एक-एक विकेट झटके।
पहला दिन: दक्षिण अफ्रीका- 235/10, ओवर-59.4, श्रीलंका-49/1, ओवर-16.0
दूसरा दिन: श्रीलंका- 191/10, ओवर-59.2, दक्षिण अफ्रीका-126/4, ओवर-37.0