भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला जाने वाला चौथा मैच रोहित शर्मा के जीवन का 200वां वनडे मैच होगा। रोहित शर्मा ये मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 79वें और भारत के 14वें खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा अलावा रोहित शर्मा इस मैच में भारत के लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
रोहित शर्मा के वनडे करियर पर गौर करे तो हम पाएंगे कि उन्होंने 199 मैचों की 193 पारियों में 48.14 के औसत से 7799 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित हिटमैन ने 22 शतक और 39 अर्धशतक भी पूरे किए। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से वनडे में 3 दोहरे शतक निकले हैं।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा के नाम एक पारी में सबसे अधिक छक्के और चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे। जबकि श्रीलंका के विरुद्ध कोलकाता में 264 रनों की पारी खेलते हुए रोहित के बल्ले से 33 चौके निकले थे।
वनडे क्रिकेट में 200 मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
भारत की ओर से कुल 13 खिलाड़ी 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.83 के औसत से रिकॉर्ड तोड़ 18426 रन बनाए हैं। सचिन के बाद 200 वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), एमएस धोनी (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनुल कुंबले (269), वीरेंद्र सहवाग (241), हरभजन सिंह (234), जवागल श्रीनाथ (229), सुरेश रैना (226), कपिल देव (225) और विराट कोहली (222) का नाम शामिल हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथा वनडे खेलते ही रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज हो जाएगा। रोहित शर्मा 200वां वनडे मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी होंगे।