HomeICC RankingsICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को...

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को भी फायदा

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को भी फायदा
ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को भी फायदा

Rohit Sharma ODI Ranking 2023: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है। दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों के शतक के दम पर रोहित ने 5 स्थान की छलांग लगा ली है। वे 719 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं बैक टू बैक फिफ्टी लगाने वाले विराट कोहली भी आठवें पायदान पर आ गए हैं।

- Advertisement -

पहले दो मैच से बाहर बैठने वाले शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाए थे। वे दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

एक नजर बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काबिज हैं। उनके खाते में 836 अंक हैं। इसके बाद शुभमन गिल मौजूद हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का कब्जा है। क्विंटन डिकॉक (742) तीसरे और रसी वेन डर दुसेन (732) चौथे स्थान पर रहे। 729 रेटिंग वाले आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने पांचवां स्थान अपने नाम किया।

गेंदबाजों की बात करें 660 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं। उनसे एक अंक पीछे यानि 659 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (656) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

- Advertisement -
ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को भी फायदा
ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का धमाल, कोहली को भी फायदा

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: महारिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, 77 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

इसके बाद राशिद खान चौथे पायदान पर नजर आ रहे हैं। उनको 2 स्थान का फायदा मिला है। मुजीब उर रहमान और केशव महाराज पांचवां स्थान साझा कर रहे हैं।

ऑलराउंडर की बात करें तो 343 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 का स्थान शाकिब अल हसन के पास सुरक्षित है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर