Search
Close this search box.

पहला डबल हेडर: कोहली-पाडिक्कल के अर्धशतक, बैंगलोर की तीसरी जीत, राजस्थान को 8 विकेट से हराया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
rcb vs rr match 15 ipl 2020
बैंगलोर बनाम राजस्थान match 15 ipl 2020

अबू धाबी में आईपीएल 2020 का पहला डबल हेडर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल की अर्धशतकीय पारी के आगे राजस्थान रॉयल्स 155 रनों के स्कोर को बचाने में सफल नहीं हो पाया और 15वां मैच 8 विकेट से गंवा दिया। चार मुकाबलों में ये आरसीबी की तीसरी जीत और राजस्थान की दूसरी हार रही।

बैंगलोर की बल्लेबाजी- कोहली-पाडिक्कल जीत के हीरो

rcb vs rr match 15 royal challengers bangalore batting scoreboard
rcb vs rr match 15 रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी

4 पारियों में देवदत्त पाडिक्कल का तीसरा अर्धशतक

राजस्थान के 155 रनों के टारगेट को बैंगलोर ने एकतरफा हासिलकर लिया। तीसरे ओवर में एरॉन फिंच का विकेट गंवाने के बाद एक बार फिर बैंगलोर संकट में घिरता नजर आने लगा था। लेकिन देवदत्त पाडिक्कल ने आईपीएल 2020 की तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए टीम को पटरी पर वापस ला दिया। पाडिक्कल ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। जोफ्रा आर्चर का शिकार होने के पहले उन्होंने 45 गेंदों में 63 रन बनाए और 6 चौके व एक छक्का जमाया। इसके पहले देवदत्त पाडिक्कल 56 (42 गेंद, 8 चौके, बनाम हैदराबाद) और 54 (40 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के बनाम मुंबई रनों की पारी खेल अर्धशतक लगा चुके हैं।

इस सीजन में विराट कोहली के बल्ले से पहली फिफ्टी

विराट कोहली ने चौथे मैच में शानदार वापसी करते हुए 53 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की सहायता 72 रनों की पारी खेल बैंगलोर की जीत सुनिश्चित कर दी। पिछले 4 मुकाबलों में विराट कोहली के बल्ले से ये पहला अर्धशतक था। इतना ही नहीं इसी मैच में कोहली के बल्ले से पहला चौका भी देखने को मिला। लेकिन जो भी हो देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को सार्थक करते हुए कोहली ने सही समय पर कप्तानी पारी खेली और टीम को जीता कर वापस लौटे। एरॉन फिंच 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि एबी डिविलियर्स 12 रनों पर नाबाद लौटे।

rcb vs rr match 15 rajasthan royals bowling scoreboard
rcb vs rr match 15 राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

जोफ्रा आर्चर ने 18 रन देकर और श्रेयस गोपाल ने 27 रन देकर एक-एक विकेट झटके। जयदेव उनदकट, टॉम करन, राहुल तेवतिया और रियान पराग को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।

यूजवेंद्र चहल के आगे नतमस्तक राजस्थान के बल्लेबाज

rcb vs rr Match 15 rajasthan royals batting scorecard
rcb vs rr match 15 राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

इसके पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 154 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए महिपाल लॉमरार ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 39 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा राहुल तेवतिया 12 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जोस बटलर ने 22 (12), रॉबिन उथप्पा ने 17 (22) और जोफ्रा आर्चर ने 16 (10) रनों का योगदान दिया।

rcb vs rr Match 15 royal challengers bangalore Bowling scorecard
rcb vs rr match 15 रॉयल चैलेंजर्स की गेंदबाजी

लेग स्पिन गेंदबाज यूजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन के बदले 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि इसुरु उदाना ने 2 और नवदीप सैनी को एक विकेट मिला। इस धमाकेदार गेंदबाजी के लिए यूजवेंद्र चहल को प्लेयरऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें