Search
Close this search box.

IPL Record: पाकिस्तानी खिलाड़ी का ऐसा आईपीएल रिकॉर्ड जिसे टूटने में लगे थे 11 साल

best bowling figure in ipl by Sohail Tanvir
सोहैल तनवीर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल गेंदबाजी रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। ये पहला और आखिरी मौका था जब पाकिस्तान के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन पहले ही सीजन में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला था जिसे टूटने में 11 साल लग गए थे।

दरअसल आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा बनाया गया ये ऐसा रिकॉर्ड (best bowling figure in IPL History) था जिसे टूटने में पूरे 11 साल लगे थे।

वो कौन था जिसने तोड़ा था सोहैल तनवीर का रिकॉर्ड

best bowling figure in ipl by Alzarri Joseph
अलजारी जोसेफ का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल गेंदबाजी रिकॉर्ड

सोहैल तनवीर का ये रिकॉर्ड पूरे 11 साल बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के हाथों से टूटा था। आईपीएल 2019 में अलजारी जोसेफ ने सन राइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 3.4 ओवर में 12 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे। डेब्यू मैच में इस रिकॉर्ड को देख कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए थे।

आईपीएल इतिहास के टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (Top 10 best bowling figures in IPL History)

Top 10 best bowling figures in IPL History
आईपीएल इतिहास के टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में अलजारी जोसेफ 12 रन देकर 6 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं। जबकि 14 रन पर 6 विकेट झटकने वाले सोहैल तनवीर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पायदान पर एडम जैम्पा हैं जिन्होंने 2016 में हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। आईपीएल 2009 में 5 रन पर 5 विकेट हासिल करने वाले अनिल कुंबले चौथे पायदान पर हैं। आगे लिस्ट में ईशान्त शर्मा, लसिथ मलिंगा, अंकित राजपूत, जेम्स फॉकनर, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा और एंड्रू टाई शामिल हैं। इन सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 5-5 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो