HomeIndia vs New Zealandआर अश्विन ने रचा इतिहास, टॉप-10 की लिस्ट में तोड़ा हरभजन का...

आर अश्विन ने रचा इतिहास, टॉप-10 की लिस्ट में तोड़ा हरभजन का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

आर अश्विन ने रचा इतिहास, टॉप-10 की लिस्ट में तोड़ा हरभजन का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट
आर अश्विन (Photo: BCCI)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है। चाय के बाद मेहमानों ने 72 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। जहां टॉम ब्लन्डेल 2 और रचिन रवींद्र 3 रनों पर नाबाद है। यहां से न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 153 रन चाहिए। वहीं, भारत को जीत के लिए 4 विकेट और झटकने की जरूरत है।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी के सबसे बड़े स्कोरर टॉम लेथम रहे जिन्होंने 146 बॉल में 52 रन बनाए। उनको रविचंद्रन अश्विन ने चलता किया। इसके अलावा अश्विन ने विल यंग का विकेट भी चटकाया। दूसरे सत्र तक उन्होंने कुल मिलाकर उन्होंने 20 ओवर किए और 28 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। टॉम लेथम का विकेट झटके ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया।

आर अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

आर अश्विन ने जैसे ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम को बोल्ड किया, उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब 80 टेस्ट मैचों में 418 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। वहीं 103 टेस्ट में 417 विकेट के साथ हरभजन सिंह चौथे पायदान पर फिसल गए हैं।

भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

स्थितिखिलाड़ीमैचविकेट
1अनिल कुंबले132619
2कपिल देव131434
3आर अश्विन80418
4हरभजन सिंह103417
5जहीर खान92311
5ईशान्त शर्मा105311
7बिशन सिंह बेदी67266
8भागवत शेखर58242
9जवागल श्रीनाथ67236
10रवींद्र जडेजा57230
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट मेंसबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले आते हैं। वहीं 434 विकेट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद आर अश्विन के नाम 418 और हरभजन सिंह के नाम 417 विकेट हैं। पांचवां स्थान जहीर खान और ईशान्त शर्मा साझा कर रहे हैं। दोनों तेज गेंदबाज अपने टेस्ट जीवन में 311 शिकार कर चुके हैं।

- Advertisement -

भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों गेंदबाजों की सूची में सातवें नंबर पर 266 विकेट लेने वाले बिशन सिंह बेदी मौजूद हैं। नंबर 8 पर भागवत चंद्रशेखर (242), नंबर 9 पर जवागल श्रीनाथ (236) और नंबर 10 पर रवींद्र जडेजा (230) शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर